हरियाणा : शराब के नशे में कर डाली अपने ही दोस्त की हत्या
सोनीपत : शराब के नशे में कुंडली गांव में किराए पर रह रहे दो दोस्तों के बीच में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने लोहा काटने वाले ब्लेड से अपने ही दोस्त का गला काट दिया। जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई । हत्या को अंजाम देते ही आरोपी दोस्त फरार हो गया।
मकान मालिक के बयान के आधार पर कुंडली थाना पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया। यह मकान विनोद नामक इंसान का है। उसने बताया कि मकान की पहली मंजिल में वो अपने परिवार के साथ रहता है जबकि और कमरे उसने किराये में लगा रखे है।
राहुल पुत्र दशरथ निवासी उत्तर प्रदेश व राजकुमार पुत्र मनवीर (35) उत्तराखंड निवासी उसके मकान पर किराए पर रहते थे। दोनों किसी फैक्ट्री में श्रमिक का काम करते थे। उसने बतया कि कल रात दोनों दोस्त शराब के नशे में गाली गलौच कर रहे थे।
तब किसी प्रकार उसने बीच में आ कर दोनों को शांत किया और सोने चला गया। पर जब सुबह वो उनके कमरे में गया तो हक्का बक्का रह गया। उसने देखा की फर्श पर राजकुमार का शव पड़ा है। हत्या कर राहुल मौके से फरार है।
राजकुमार का शव खून से लथपथ पड़ा था। ये दृश्य देखते ही विनोद ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने बतया कि प्रतीत हुआ कि गले को किसी धारदार चीज़ से काटा गया है। जाँच करने पर उन्हें लोहे काटने वाला ब्लेड वहां मिला। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 38 नए मामले , इतनी हुई कुल मौतें