
सुमित और योगेश को ये इनाम देगी हरियाणा सरकार, दोनों ने पैरालंपिक में जीते है पदक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को टोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित अंतिल को 6 करोड़ रुपये के नकद इनाम देने की घोषणा की।साथ ही उनके द्वारा चक्का फेंक एफ-56 में रजत पदक जीतने वाले योगेश कथूनिया को भी चार करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरियाणा सरकार दोनों को सरकारी नौकरी भी देगी।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान सुमित की खूब तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि अंतिल ने अपने रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीता। इससे उन्होंने हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश के लोगों का दिल जीत लिया है।
साथ ही उन्होंने डिस्कस थ्रो एफ-56 में रजत पदक जीतने वाले निवासी योगेश कथुनिया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगेश ने न केवल हरियाणा बल्कि देश का भी नाम रौशन किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी जीत के बाद अंतिल से बात की गई थी। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा किया गया ये प्रदर्शन युवाओं को प्रेरित करेगा।
सुमित ने 2015 में मोटरबाइक दुर्घटना के बाद घुटने के नीचे अपना बायां पैर खो दिया था। सुमित जो कि अभी 23 वर्षीय है ने अपने पांचवें प्रयास में भाला 68.55 मीटर फेंका, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड था।
ये भी पढ़े :- पैरालंपिक में सुमित का कमाल , तीन बार स्थापित किया नया विश्व रिकॉर्ड