हरियाणा : मरीजों का तापमान बढ़ते ही डॉक्टरों को एप के द्वारा मिलेगा मैसेज
कुरुक्षेत्र : युवाओं के शरीर का तापमान बढ़ते ही चिकित्सक को संदेश पहुंचाने वाले सुविधाजनक एप पर राष्ट्रीय महत्व के संस्थान की उपाधि हासिल करने वाले कुरुक्षेत्र के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में तैयार हुए सेेंटर आफ एक्सीलेंस में काम कर सकेगी। मेडिकल क्षेत्र के लिए सेंटर में बनाई लैब में मौजूद अत्याधुनिक साफ्टवेयर की सहायता से अहम एप पर काम किया जाएगा।
विशेषज्ञों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि, पीडि़तों के लिए इन लैब में साफ्टवेयर प्रोग्रामिंग के जरिए गंभीर बीमारियों से ऐसे एप बनाए जाएंगे जो किसी भी प्रकार की परेशानी होते ही चिकित्सक को सेंसर की सहायता से अपने आप संदेश भेजेगा।
इस सेंटर में बनी अलग-अलग लैब में अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए से न सिर्फ नए डिजाइन बनाए जाएंगे, और इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी होगी। इस लैब में विकसित देशों में काम करने वाले साफ्टवेयर पर भी आराम से काम किया जा सकेगा।
मंगलवार को राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एनआइटी में सीमेंस सेंटर आफ एक्सीलेंस की आनलाइन शुरुआत की थी। 188 करोड़ रुपये से बने इस सेंटर में 11 लैब का निर्माण किया है। एक से बढ़कर अत्याधुनिक उपकरण इन लैब में लगाए गए हैं, युवा पीढ़ी देश के उद्योग को जिनकी सहायता से नई दिशा देने के साथ पूरे संसार के सामने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित सकेगी।
माइंड टू मार्केट पर इस सेंटर में काम होगा। सेंटर में डिजाइन तथा मैन्युफैक्चरिंग दोनों पर काम किया जाएगा। ग्राहक की आवश्यकता पर युवा पहले ध्यान देंगे, फिर उत्पाद की डिजाइनिग भी करेंगे।इसके बाद युवा इसका विश्लेषण, निर्माण तथा निरीक्षण भी करेंगे।
विद्यार्थियों को सेंटर में उद्योग के लिए तैयार करने के साथ अन्य नए आविष्कार भी किए जाएंगे। सबसे पहले इनमें मानव जीवन को आरामदायक बनाने वाले प्रोग्राम को तैयार किए जायेगा। जिनमें कृषि क्षेत्र , रेस्टोरेंट तथा त्योहारों में बढ़ते प्रयोग को कम कर 100% बायोडिग्रेडेबल तथा कंपोस्टेबल तैयार के लिए काम शुरू कर दिया गया है।
एनआइटी निदेशक पद्मश्री डा. सतीश कुमार ने कहा कि, हर तरह का प्रोग्राम इस सेेंटर में तैयार करने के साफ्टवेयर मौजूद हैं। अगले तीन साल में सेंटर में प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों के भी लगभगतीन हजार विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। मानव को सुविधा देने वाले नए-नए प्रोग्राम पर लैब में काम किया जाएगा।