हरियाणा : स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से सीएम हाउस में मिले सीएम खट्टर
बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने सीएम हाउस में सीएम खट्टर से मुलाकात की। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। सीएम खट्टर ने नीरज चोपड़ा से कहा कि, उन्हें उत्कृष्टता केंद्र का नेतृत्व करते हुए ओलंपिक के लिए एथलीटों को तैयार करना चाहिए। हरियाणा को हम खेलों का हब बनाना चाहते हैं।
नीरज ने सीएम के प्रस्ताव पर कहा कि वे उत्कृष्टता केंद्र का प्रमुख बनने के बारे में विचार करेंगे। देश में खेलों को बढ़ावा देने वे पूरा प्रयास करेंगे। अगले साल विश्व चैंपियनशिप में पदक लाना अभी उनका लक्ष्य है।
नीरज कुछ दिन पहले हरियाणा सरकार की ओर से तबीयत खराब होने के वजह से ओलंपिक विजेताओं तथा प्रतिभागियों के सम्मान समारोह में नहीं आ पाए थे। सीएम और नीरज के बीच बुधवार को ओलंपिक में उनके शानदार प्रदर्शन पर बात हुई।
नीरज मंगलवार को पहुंचे थे खंडरा
ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज मंगलवार को पहली बार तथा एक साल में तीसरी बार अपने गांव खंडरा गए थे। इस उन्होंने दौरान मंच से कहा कि एक खिलाड़ी मेहनत करता है और खेलता है। दुनिया भर से बहुत से खिलाड़ी ओलंपिक में आए थे। मेहनत सभी खिलाड़ियों ने की थी। कई खिलाड़ी उनसे भी अच्छे थे मेरे साथ तो आप लोगों की दुआएं मौजूद थीं।ओलंपिक में इन्हीं दुआओं ने ही मुझे जिताया है।