![मां मनसा देवी](/wp-content/uploads/2021/08/maa-mansa-devi.jpeg)
हरियाणा : पंचकूला स्थित मां मनसा देवी के मंदिर में शॉर्ट्स पहन कर आने पर लगा प्रतिबंध
पंचकूला : मां मनसा देवी का ऐतिहासिक मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर अब प्रतिबंध लगा दिया गया है। छोटे कपड़े पहनकर आने वालों को मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। मंदिर बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने कहा कि बहुत से श्रद्धालुओं से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते बोर्ड यह निर्णय लिया गया है। बोर्ड ने यह फैसला धर्म, मर्यादा और संस्कृति का पालन कराने के लिए लिया है।
शारदा प्रजापति ने बताया कि बच्चों में संस्कारों के लिए अब शॉर्ट कपड़े, जींस पहनकर अंदर आने वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी, जो यह सोचते हैं कि किसी कपड़े से कुछ फर्क नहीं पड़ता, शायद उनको फर्क न पड़े, पर को मंदिर में लोग आते हैं, शॉर्ट कपड़े देखकर उन्हें आपत्ति होती है।
शारदा प्रजापति ने बताया कि, बहुत लोग शिकायत है कि मंदिर परिसर में मर्यादाओं का पालन करना चाहिए। गुरुद्वारों के अंदर सिर ढक कर जाया जाता है, पर छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में आने की इजाजत देना सही नहीं है। युवाओं से उन्होंने अपील की कि वह मंदिर परिसर में शॉर्टस पहनकर नहीं आए।
मनसा देवी परिसर में हरियाणा सरकार ने 9 सितंबर 1991 को माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड बनाकर इस मंदिर को अपने हाथों में ले लिया था।
मंदिर परिसर में आई एक युवती ने कहा, ”मैं हमेशा मंदिर आती हूं। कपड़ों से नहीं, बल्कि आपकी संस्कृति से पता लगता है कि कितनी श्रद्धा है आपके मन में। युवाओं पर इस तरह की प्रतिबंध लगाना सही नहीं है। क्या मंदिर प्रबंधन मंदिर में युवाओं को बुलाना चाहता है अथवा रोकना। कई बार मैं भी शॉर्टस पहनकर मंदिर आती हूं।”
एक श्रद्धालु ने कहा कि श्रद्धा मन में होती है। हाथो की सारी अंगुलियां एक जैसी नहीं होती हैं। मर्यादा अपनी जगह और उस मर्यादा में रहना चाहिए। मंदिर में ठीक ठाक वस्त्र पहनकर आना चाहिए।