India Rise Special
हरीश रावत करेंगे “हरिद्वार सम्मान यात्रा” के पहले चरण का आगाज, जानिए कहां से से होगी शुरुआत
उत्तराखंड। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने कमर कसकर तैयार है। इसी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार रहेंगे। रावत यहां से भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंच कर रावत ‘हरिद्वार सम्मान यात्रा’ के पहले चरण को हरी झंडी दिखाएंगे।
विधानसभा चुनाव अब कुछ ही समय बचा है। इसके चलते सभी राजनीतिक दल जीत के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है। इसी के लिए कांग्रेस हरिद्वार सम्मान यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। आज यात्रा भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के चौली, हल्लू माजरा, माणक माजरा, सिकंदरपुर, खेलड़ी-सिकोहपुर-सिकरौड़ा में यात्रा निकाली जाएगी।