
हरीश रावत ने परगट सिंह के बयान पर कहा पार्टी के बहुत से चेहरे, कब क्या कहना है मुझे पता है
चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत पर नवजोत सिंह सिद्धू के सबसे करीबी विधायक परगट सिंह ने निशाना साधते हुए अपनी भड़ास निकाली। परगट ने कहा कि किसने चुनावी घोषणाओं का अधिकार हरीश रावत को दिया है। खड़गे समिति के सामने जब वह प्रस्तुत हुए थे तो उनसे कहा गया कि केवल सोनिया गांधी को ही चुनावी घोषणाओं का अधिकार है। हरीश रावत ने बयान दिया था कि वर्ष 2022 का पंजाब में विधानसभा का चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में लड़ा जाएगा।
हरीश रावत ने आज कहा कि कई राष्ट्रीय चेहरे पार्टी के पास, सोनिया गांधी व राहुल गांधी के पास हैं। पार्टी के पास पंजाब के स्तर पर भी कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू तथा खुद परगट सिंह जैसे बहुत से चेहरे हैं। किसी को उत्सुक नहीं होना चाहिए। हरीश रावत ने कहा उन्हें पता है कि कब क्या उन्हें कहना है। कयास लगाए जा रहें है कि यह टिप्पणी रावत ने परगट सिंह के बयान पर दी है।
पंजाब कांग्रेस में मचा उथल पुथल मची हुई है। राज्य में मचे घमासान को पार्टी हाईकमान शांत करने के लिए कई कोशिशें कर रहा है। तीन सदस्यीय कमेटी ने पिछले दिनों राज्य के मंत्रियों, विधायकों, वरिष्ठ नेताओं समेत सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से बात की थी। जिससे पंजाब कांग्रेस में घमासान शांत हो जाएं, पर राज्य में उथल पुथल और बढ़ गई।
बाद जिस तरह से सिद्धू के प्रदेश प्रधान बनने के उनका अपनी ही सरकार पर आक्रामक रुख हैं पार्टी उससे असहज हुई है। यहां तक सिद्धू ने कह दिया कि वह ईंट से ईंट बजा देंगे उन्हें अगर खुला हाथ नहीं मिला। इस बयान के बाद उनके हाईकमान भी असहज हो गए थे। पार्टी प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि इस संबंध में वह बात करेंगे कि यह बात सिद्धू ने किस विषय में की है। तभी एक बार फिर सिद्धू के सबसे करीबी परगट सिंह ने पार्टी प्रभारी को असहज कर दिया।