![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-10-at-2.39.25-PM.jpeg)
राजस्थान के मंत्री हरीश चौधरी का कमाल, मात्र 2 दिन में बना कोरोना अस्पताल
पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है वही आलम यह है कि मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की किल्लत हो रही है साथ ही ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिल रही है। इसी के चलते राजस्थान में मंत्री हरीश चौधरी ( Harish Chaudhary ) द्वारा ऐसा काम किया गया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी जोरों शोरों से हो रही है और लोग जमकर उनकी तारीफें कर रहे हैं।
![Harish Chaudhary](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-10-at-2.39.25-PM.jpeg)
यह भी पढ़े : 90 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, देसी जुगाड़ से किया रेस्क्यू
दरअसल राजस्थान के बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के एक मंत्री ने महज 2 दिन में आधुनिक अस्थाई कोविड अस्पताल बनवाकर प्रशासन को सौंप दिया, मिली जानकारी की माने तो कोरोना के लिहाज से अस्पताल में कोई भी कमी नहीं है ऑक्सीजन से लेकर एसी और टॉयलेट तक की व्यवस्था की गई है।
रेगिस्तान में बंक हाउस बनाने वाली कंपनी ने किया दावा
बिगड़ते कोरोना के हालातों को देखते हुए रेगिस्तान में बंक हाउस बनाने वाली कंपनी ने यह दावा किया है कि अगर सरकार चाहे तो इस महामारी में इस तरीके के अस्पताल वह चंद घंटों में तैयार करके जिम्मेदारों को सौंपा जा सकता है।
यह भी पढ़े : राजस्थान के चारू में रेतीला तूफान, दोपहर में हुई शाम
मजदूर से करवाया उद्घाटन
दरअसल राजस्थान के बाड़मेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के हालातों को देखते हुए मंत्री हरीश चौधरी ने पचपदरा के सांभरा में 24 घंटों में कोविड 19 अस्थाई अस्पताल बनावा दिया. लोगों के सहयोग और भामाशाहों के साथ से बनाया गया यह अस्पताल अब कोविड के मरीजों के लिए जीवन देने वाला साबित होगा. इतना ही नहीं मंत्री हरीश चौधरी ने अस्पताल का उद्घाटन मजदूर से कराया।