
हरिद्वार : ताऊ गैंग ने दिया था ज्वैलर्स लूट कांड को अंजाम, अब तक तीन लोग गिरफ्तार
मोरा तारा ज्वैलरी शोरूम में दो करोड़ रुपये की चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। अब तक तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी और 5 लोग अभी भी फरार है। आरोपी फरार हैं।आरोपियों के पास से 2.16 लाख की नगदी और 10 चांदी की मूर्तियां बरामद की गई है। अन्य आरोपी और माल बरामद करने के लिए पुलिस ने कई टीमें रवाना की हुई हैं।
गुरुवार को बदमाशो ने शोरूम के मालिक निपुण मित्तल और अन्य कर्मचारियों को बंधकबना लिया था और उसके बाद लूट को अंजाम दे कर भाग निकल। उसके बाद से ही पुलिस इस केस को सॉल्व करने में लगी हुई थी। इसके लिए पुलिस की अलग अलग 8 टीम बनाई गई थी।
एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया ” सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस रुड़की तक पहुंची। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हंसराज सैनी उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी छाजपुर गढ़ी मुजफ्फरनगर हॉल निवासी जिला पंचायत गेस्ट हाउस रुड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की। ”
उसके बाद रविवार सचिन उर्फ गुड्डू पुत्र संजय निवासी कल्लरहेडी गंगोह सहारनपुर यूपी और हिमांशु त्यागी पुत्र मामचंद त्यागी निवासी इनायतपुर बुलंदशहर यूपी को भी गिरफ्त में ले लिया गया । मुख आरोपी सहित 5 लोग अब भी फरार है।
पूछताछ में जिन आरोपियों का नाम सामने आया वो है – सतीश चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बुलंदशहर, अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी शामली यूपी, संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिंह निवासी बुलंदशहर, नितिन मलिक पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी शामली यूपी, विकास उर्फ हिमांशु निवासी दिल्ली।
हरिद्वार में अभी तक की सबसे बड़ी डैकती को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने डेढ़ साल तक प्लानिंग की थी। सारे आरोपी ताऊ गैंग के सदस्य हैं। मुख्य आरोपी सतीश ताऊ गैंग का सक्रिय सदस्य है। गैंग उत्तर भारत के अलावा देशभर में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
पुलिस के लिए इस केस को सॉल्व करना बहुत बड़ी सफलता है और इसके चलते डीजीपी ने पुलिस टीम को ईमान देने की भी घोषणा की है।