
हरिद्वार: व्यापार नहीं मौत का कारोबार कर रहीं विदेशी फार्मा और न्यूट्रिशन कंपनियां: बाबा रामदेव
विदेशी फार्मा और न्यूट्रिशन कंपनियों के उत्पादों को कठघरे में खड़ा करते हुए बाबा रामदेव ने बृहस्पतिवार को पतंजलि की कई दवाएं लांच कर दी। उन्होंने दावा किया कि पतंजलि की दवाएं ऑर्गेनिक और नेचुरल हैं।
बृहस्पतिवार को स्वामी रामदेव ने गंगा घाट पर पतंजलि की दवाएं लांच करते हुए सोशल मीडिया और एक टीवी पर लाइव इंटरव्यू दिया। इससे पहले योग शिविर में बाबा ने साधकों के साथ मल्टीनेशनल कंपनियों के उत्पादों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: इस्तेमाल की गई एक हजार किटों के साथ पकड़ा गया युवक, हरिद्वार का है रहने वाला
उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी की मैगी और चॉकलेट को स्वास्थ्य के लिए घातक बताया। स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि के एक भी उत्पाद की गुणवत्ता खराब हो जाए हो तो पूरी दुनिया में हायतौबा मच जाती है। उन्होंने कहा कि फार्मा और न्यूट्रिशन का बड़ा बाजार है।

पतंजलि विदेशी कंपनियों को चुनौती ही नहीं देगी बल्कि तोड़ेगी। स्वामी रामदेव ने कहा पतंजलि की आर्गेनिक और नेचुरल दवाएं हरिद्वार से हर द्वार तक पहुंचाई जाएंगी। पहले चरण में विटामिन बी, विटामिन डी, बी-12, बी कांपलेक्स, कैल्शियम, आयरन, ओमेगा, मल्टी विटामिन, वेट गेन करने वाली दवाएं लांच की हैं। अगले चरण में 50 उत्पाद बाजार में लाएगी।
मॉडर्न साइंस (एलोपैथी) को मेडिकल टैरेरिज्म से जोड़ा
बाबा रामदेव ने मॉडर्न साइंस (एलोपैथी) को मेडिकल टैरेरिज्म से जोड़ते हुए कहा कि अकेला संन्यासी इससे नहीं लड़ सकता। लाखों-करोड़ों लोग, वैदिक ज्ञान और अनुसंधान उनके पीछे हैं।
स्वामी रामदेव ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो जारी किया था । 40 मिनट के वीडियो में उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और सनातन संस्कृति के सच पर सीरियल शुरू कर दिया गया है। वीडियो में उनके साथ उनके कई साधक हैं।
बाबा बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि मॉडर्न मेडिकल साइंस (एलोपैथी) में बहुत बड़ा घोटाला है। इसको ड्रग माफिया बोलें, फार्मा माफिया बोलें, मेडिकल माफिया बोलें या मेडिकल टैरेरिज्म बोलें, यह एक बड़ा षड्यंत्र है। इनके खिलाफ संन्यासी अकेले नहीं लड़ सकता।