हरदोई: सपा की ABCD का मतलब बिल्कुल अलग- अमित शाह
अमित शाह ने पूर्ववर्ती सरकारों में सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा
हरदोई: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश में मन था अभियान चल रहा है। जिसको पार्टी ने जन विश्वास यात्रा का नाम दिया है। बता दें कि कैबिनेट गृहमंत्री अमित शाह मैं आज दिन की तीन रैलियों की पहली जनसभा हरदोई में की। हरदोई पहुंचे अमित शाह ने पूर्ववर्ती सरकारों में सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा और वहीं पर प्रदेश को जात में बांटने का आरोप लगाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन को जमकर सराहा।
आपको बता दें कि हरदोई में जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत आयोजित जनसभा में केंद्रीय ग्रहण सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में माफिया राज था लेकिन योगी सरकार आने के बाद अब प्रदेश योगीराज हो गया है। प्रदेश में जहां पहले माताएं बहने सूर्यास्त से पहले घर के अंदर पहुंच जाती थी लेकिन अब महिलाएं बेहिचक खुलेआम घूम रही हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी राज आने के बाद कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।
अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 वर्ष पहले सपा और बसपा का राज था। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या इनके राज में कभी समाज का विकास होता था जब इनकी कभी सरकारें आती थी तो एक जाति का विकास होता था।उत्तर प्रदेश में जाट का विकास होने के चलते ही ना घरों में बिजली पहुंची ना पानी पहुंचाओ ना विकास हुआ। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि समाजवादी पार्टी की तो एबीसीडी ही बिल्कुल अलग है। अमित शाह ने समाजवादी पार्टी की एबीसीडी का अर्थ बताते हुए कहा है ए से अपराध और आतंक, बी से भाई -भतीजावाद, सी से मतलब करप्शन यानी भ्रष्टाचार और डी से मतलब दंगा।