
हरदोई: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया दिग्दर्शन वीथिका का उद्घाटन
कृतित्व को सामान्य जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्थानीय गांधी भवन में एक दिग्दर्शन वीथिका का आयोजन किया गया।
लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा जनपद हरदोई के अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में एवं उनके कृतित्व को सामान्य जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्थानीय गांधी भवन में एक दिग्दर्शन वीथिका का आयोजन किया गया। ’’कुछ याद उन्हें भी कर लो’’ शीर्षक की इस गैलरी में हरदोई जनपद के कुल 42 अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों की प्रदर्शनी के साथ-साथ आजादी के आंदोलन में उनके योगदान को भी अंकित किया गया। जनपद के स्कूली बच्चों को इस आशा के साथ इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आमंत्रित किया गया कि वह जनपद के अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में न केवल जान सके बल्कि उनके कृतित्व से प्रेरणा लेकर एक नवीन और उन्नत देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
योगी की कार्यवाही, राकेश कुमार को PVVNL के निदेशक पद से हटाया गया
उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की गई। मंत्री नितिन अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान इस तरह के कार्यक्रमों की युवाओं और बच्चों के परिपेक्ष्य में लगातार आयोजन किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के नौनिहालों को इस तरीके के कार्यक्रमों से पता चल सकेगा जो हमें आजादी प्राप्त हुई है वह किन संघर्षों और कितने बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है। मंत्री ने आवाहन किया कि प्रत्येक विद्यालय में सप्ताह में एक बार देशभक्ति से पूर्ण चलचित्र का प्रदर्शन किया |
लखनऊ: श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने किया निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण