Har Ghar Tiranga: अखिलेश यादव ने की हर घर तिरंगा फहराने की अपील
9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजो को भारत छोड़ो की चेतावनी दी थी
- अखिलेश यादव ने स्वेच्छा से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा को लेकर नागरिकों से 9 अगस्त से 15 अगस्त तिरंगा ध्वज फहराने की अपील की । अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रध्वज को पूरे सम्मान के साथ फहराया जाए। अखिलेश ने कहा कि उसकी पवित्रता एवं गरिमा कायम रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लोग अपनी स्वेच्छा से अपने आवास पर राष्ट्रध्वज फहराएं। तिरंगा खादी का बना हुआ हो। राष्ट्रध्वज हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है और उस पर हर भारतीय गर्व करता है ।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजो को भारत छोड़ो की चेतावनी दी थी। गांधी जी ने अपने भाषण में देश को करो या मरो का मंत्र दिया था।
गोरखपुर: सीएम योगी आज शहरवासियों को देंगें 125 करोड़ की सौगात
अखिलेश यादव ने कहा कि इस जन आंदोलन के फल स्वरुप ही 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था। इस राष्ट्रीय आंदोलन की पावन स्मृति को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था। भारत की आजादी की आखिरी लड़ाई की याद में 9 अगस्त क्रांति दिवस के रूप में तो मनाता है इस वर्ष 15 अगस्त को आजादी का 75 वां वर्ष भी होगा।
सरपंच अखिलेश यादव ने शहर गांव अमीर गरीब किसान श्रमिक व्यापारी दुकानदार सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को इस आयोजन में स्वेच्छा से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है।