![](/wp-content/uploads/2021/06/Untitled.png)
Happy Father’s Day: 11 सालों से वेंटीलेटर के सहारे जी रहे पिता के साथ बच्चों ने मनाया ‘फादर्स डे’
भगवान की इंसान को दी हुई सबसे अनमोल चीज माता-पिता है।जो अपने बच्चो को अपने से भी ज्यादा प्यार करते है।और अपने बच्चो को खुशी देने का हरभरसक प्रयास करते है। माता-पिता और बच्चो की एक ऐसी ही तश्वीर कानपुर में फादर डे के मौके पर सामने आई है।जहाँ 11 सालो से अस्तमा की बीमारी से जूझ रहे और मिनी वेंटिलेटर पर जीवन जी रहे बृजलाल खनेजा का वीडियो वायरल हुआ है। फादर्स डे के मौके पर अपने बीमार पिता को खुशी देने के लिए उनके साथ बेटे और बेटी ने पिता को बर्थडे कैप पहना कर खूब डांस किया।
अपने बच्चो को नाचते-गाते देख बीमार पिता भी उनके साथ डांस करने लगे।इस दौरान ऐसा लग की बच्चो की खुशी में बीमार पिता अपनी बीमारी ही भूल गए। बृजमोहन खानेजा के दो बेटे और एक बेटी है और सभी मिल कर 24 घंटे अपने पिता की एक एक कर सेवा में लगे रहते है।ब्रजमोहन पिछले 4 साल से ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर है रोज एक सिलेंडर लगता है। रतनलाल नगर निवासी बृजमोहन खनेजा का जन्मदिन भी है फादर डे भी है इस पर दोनों बेटे और बेटी ने मिलकर फादर डे और जन्मदिन सेलिब्रेट किया और लड्डू खिलाकर म्यूजिक लगाकर पिता के साथ डांस किया।
बीमार पिता के साथ मिल कर बेटे-बेटी ने मनाया फादर्स डे
एक दशक से ज्यादा समय से बीमार चल रहे बूढ़े बाप के चेहरे की खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल होगा. जब बृजमोहन फादर्स डे पर बात की गई तो उन्होनें इतनी बीमारी में कैसे डांस कर रहे हैं, तो उनकी आंखें भर आई और बोले कि अपने बेटे और बेटी का प्यार देख कर मैं अपने आप को रोक नही पा रहा हूं और फिर मै भी इनकी खुशी में मैं शामिल हो गया.