Happy birthday Alok Nath : 40 सालों से बाबू जी का किरदार निभाने वाले आलोक नाथ आज हुए 64 के
फिल्म और टी वी जगत का सबसे चर्चित चेहरा हैं आलोक नाथ। आज वो अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 को बिहार में हुआ था। आलोक नाथ ने मुंबई की ओर अपना रुख
बदला और साल 1982 में फिल्म गांधी से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। फिल्म कई लोगों ने पसंद
की यहां तक कि उन्हें अकेडमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट पिक्चर भी मिला।
इसके बाद वो ‛अमर ज्योति’ ‛सारांश’ ‛आज की आवाज’ ‛अपना जहां’ ‛फसलें’ ‛कच्ची काली’
‛अग्निपथ’ ‛लाडला’ ऐसी न जानें कितनी फिल्मों में नजर आए। लेकिन आलोक नाथ को खासतौर पर
बाबू जी के किरदार निभाकर पहचान मिली। आज घर-घर में उनके किरदार की पहचान बाबू जी के नाम से
होती है। आलोक नाथ ने ‛हम साथ साथ हैं ‛मैंने प्यार क्यों किया’ में उन्होंने संस्कारी पिता का पिता जी का
किरदार निभाया।
उनकी जोड़ी दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लालू के साथ काफी पसंद की गई थी। साथ ही रीमा लालू फेवरेट मां के
किरदार में जानी गई।
फिल्मों के साथ आलोक नाथ को टी वी सीरियल्स में भी खूब पसंद किया गया। ‛बुनियाद’ ‛वो रहने वाली
महलों की’ ‛भारत एक खोज’ ‛सपना बाबुल का विदाई’ में नजर आए आलोक नाथ संस्कारी पिता जी रोल
में काफी फेमस हुए। हालांकि बीते समय में एक्टर कुछ विवादों में भी फसे देखे गए हैं।
#Me Too में फसे थे आलोकनाथ
रील लाइफ में 39 साल तक संस्कारी पिता जी का किरदार निभाया। वहीं रियल लाइफ में प्रोड्यूसर विंटा
नंदा ने उनपर रेप का आरोप लगया था। दोनों ने तारा सिरिअल में साथ में काम किया था। विंटा नंदा के
अलावा दीपिका अमीन ने भी उनपर गंभीर आरोप लगाए थे।