हनुमान चालीसा विवाद: राणा दंपति ने उठाई जेल में घर का खाना उपलब्ध कराने की मांग
मुंबई : नवनीत और रवि राणा ने सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें जेल में घर का बना खाना परोसने की मांग की है। कल कोर्ट में दाखिल की जाने वाली याचिका पर जवाब कल कोर्ट से पहले फाइल किया जाना है। याचिका पर सुनवाई कल होगी।
बेटी कुछ तरह से की माता पिता की रिहाई की दुआ
नवनीत राणा की बेटी ने घर पर पढ़ी हनुमान चालीसा, माता-पिता की रिहाई के लिए की प्रार्थना
इस बीच सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी आरोही राणा ने अपने माता-पिता की जेल से रिहाई के लिए कल 27 अप्रैल को अमरावती स्थित अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसने कहा,”मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि मेरे माता-पिता को जल्द ही रिहा कर दिया जाए”
‘मातोश्री’ के बाहर करेंगे हनुमान चालीसा का जाप
अमरावती से निर्दलीय सांसद को शनिवार को उनके विधायक-पति रवि राणा के साथ यह घोषणा करने के लिए गिरफ्तार किया गया था कि वह मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करेंगी।