![](/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220424_140905.jpg)
हनुमान चालीसा विवाद : सांसद नवनीत राणा अपने पति समेत पहुँची कोर्ट
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पाठ करने को लेकर घमासान जारी है। बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर अड़ीं रही। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने दोनों दपंति को गिरफ्तार कर लिया था। और दोनों को पूरी रात जेल में बितानी पड़ी थी।
वहीं खबर आ रही है कि, मुंबई पुलिस अब अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बांद्रा स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ले गई है।
रिमांड की कार्यवाही के दौरान राणा दपंति की ओर से अधिवक्ता रिजवान मर्चेंट आज पेश होंगे। बहरहा बताते चलें कि पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ धारा 153 A के तहत यानी धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था।