![](/wp-content/uploads/2022/04/jalmantri.jpg)
TrendingUttar Pradesh
हमीरपुर: जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
प्रधान जितेंद्र शिवहरे ने पंचायत भवन के सामने काफिला रोक मंत्री का फूल माला
हमीरपुर: प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पत्योरा गांव में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। साथ ही अगस्त तक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करने के निर्देश दिए।
देवगांव प्रधान जितेंद्र शिवहरे ने पंचायत भवन के सामने काफिला रोक मंत्री का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद देवगांव चौराहे पर ग्रामीणों ने काफिला रोक बस्ती के अंदर से देसी शराब ठेका हटाए जाने की मांग की।
बता दें कि, 336.98 करोड़ की लागत से बन रहे नमामि गंगे मिशन योजना के तहत इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सुमेरपुर और मौदहा के लगभग 127 गांवों तक शुद्ध पीने के पानी मुहैया कराया जा सकेगा। वहीं निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ने पत्योरा पंप कैनाल की हालत खराब देख लघु डार नहर के अधिशासी अभियंता एस के त्रिवेदी की जमकर फटकार लगाई।