TrendingUttar Pradesh

हमीरपुर: शादी समारोह में गैस लीकेज से हादसा, 22 लोग झुलसे, 8 की हालत गंभीर

22 लोग झुलस गए जिन्हें कार्ड अस्पताल ले जाया गया 8 लोगों को गंभीर हालत देखते हुए उन्हें उरई व सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर( HAMIRPUR)  जिले में बरात आने से 1 दिन पूर्व में चल रहे भोजन के कार्यक्रम में लिखकर सिलेंडर से आग लगी जिसमें दो दर्जन के करीब लोग झुलस गए। गैस सिलेंडर( GAS CYLINDER)  लीकेज हादसे में सभी को सीएससी( CHC)  लाया गया। वही बुरी तरह झुलसे 8 लोगों को  रेफर कर दिया गया है।

मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के लिंगा गांव का है। बारात जाने से 1 दिन पूर्व बुधवार की रात को अर्जुन एतवार के घर प्रीत भोज कार्यक्रम रखा गया था जिसमें खाना बनाने के दौरान हलवाई ने गैस भट्टी जैसे जलाई वैसे ही सिलेंडर में गैस रिसाव की वजह से चारों तरफ आग फैल गई। और गैस सिलेंडर आग का गोला बन गया। इस दौरान वहां मौजूद 22 लोग झुलस गए जिन्हें कार्ड अस्पताल ले जाया गया 8 लोगों को गंभीर हालत देखते हुए उन्हें उरई व सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।

क्या कश्मीर से हटा दिया जाएगा अनुच्छेद 370 या फिर रहेगा लागू, सुप्रीम कोर्ट बताया जल्द…

उप जिलाधिकारी राठ विनय प्रकाश पाठक ने बताया कि लिंगा गांव में शादी समारोह के दौरान प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। किस जगह पर खाने की व्यवस्था थी वहां सिलेंडर में लिखित की वजह से आग लगी जिसके चपेट में आने से करीब 2 दर्जन लोग झुलस गए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: