कांग्रेस जुलूस की वजह से हल्द्वानी में घंटों जाम में फंसे रहे लोग
हल्द्वानी। उत्तराखंड की हल्द्वानी में बीते बुधवार को लोग घण्टों जाम में फंसे रहे । कांग्रेस द्वारा निकाले गए जुलूस के चलते कल शहर में भीषण जाम लगा रहा। सबसे ज्यादा जाम शहर की रामपुर रॉड पर रहा। जिसे खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस के छक्के छूट गए।
बीते बुधवार को कांग्रेस का जुलुस नैनीताल रोड पर निकला जिसकी वजह से यातायात काफी समय के लिए बाधित रहा । जिसकी वजह से लम्बी जाम लग गई। जाम की सबसे ज्यादा मार शाम के समय रोडवेज और मंगलपड़ाव क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को झेलनी पड़ी। इसके साथ साथ रामपुर रोड पर एसटीएच के सामने और टीपीनगर क्षेत्र में भी भारी जाम लगा था। बरातों के चलते वाहन अधिक आने के कारण टीपीनगर चौकी के आसपास वाहनों की कतारें लग गईं। यहां देवलचौड़ सतवाल पेट्रोल पंप मार्ग, एसटीएच के पीछे जाने वाले रास्ते पर भी वाहन जाम में फंस गए। पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन बड़े वाहनों के आने के कारण सभी रास्तों पर वाहनों कतारें लग गईं।