![](/wp-content/uploads/2022/05/29_05_2022-hunar_haat_22754100.jpg)
हाट के ठाठ…, दलेर मेहंदी के गीतों से सजेगी आज की शाम….
कला और संस्कृति को समेटे हुनर हाट का आज ताज नगरी में समापन हो जाएगा
आगरा: देश भर की कला और संस्कृति को समेटे हुनर हाट का आज ताज नगरी में समापन हो जाएगा। ताज नगरी में 12 दिन तक आयोजित हुए हुनर हाट में विभिन्न प्रांतों के दस्तकार और से पुकार ने अपना जलवा बिखेरा। हुनर हाट में असम से लेकर गोवा पश्चिम बंगाल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक की कला को देखने का मौका मिला।
गौरतलब है कि समापन के 1 दिन पूर्व शनिवार को शाम ताजनगरी के हुनर हाट में काफी भीड़ देखने को रही। हुनर हाट में लोगों ने विभिन्न प्रांतों के सामानों की खरीदारी करने के पश्चात विभिन्न व्यंजनों का भी आनंद लिया इसके साथ ही गीत संगीत का आनंद उठाया। ताज नगरी में आज एक बार फिर काफी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है क्योंकि हुनर हाट के समापन कार्यक्रम में आज दिलेर मेहंदी के कार्यक्रम के साथ ही अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा इसका समापन हो जाएगा।
योगी सरकार का फैसला,अब नाइट शिफ्ट नहीं करेगीं महिलाऐं
आपको बता दें कि हुनर हाट के दौरान शिल्पग्राम एमपी कर रहे कला और संस्कृति के विभिन्न रंगों के बीच शनिवार की शाम ताज नगरी वासियों के लिए खास रही क्योंकि केंद्रीय संसदीय कार्य संस्कृत राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा। मैंने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अर्जुन राम मेघवाल ने पधारो म्हारे देश सुना कर खूब तालियां बटोरी।
वहीं दूसरी तरफ गायक रूप कुमार राठौर और उनकी गायक पत्नी सोनाली राठौर ने अपने गानों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। रूप कुमार राठौड़ ने जहां बॉर्डर फिल्म का संदेशे आते हैं का गाना सुनाया रब ने बना दी जोड़ी फिल्म का गाना तुम में रब दिखता है यारा मैं क्या करूंगा कर शुरू की बारिश कर दी इसके अलावा भी रूप कुमार राठौड़ ने कई शानदार गाने गाए।
लखनऊ: बारिश के चलते उमस और भीषण गर्मी में घरों से बाहर निकलना मुश्किल
जिस संगीत से सजी सामने राजू श्रीवास्तव कॉमेडी का तड़का लगाया उन्हें अपने खास अंदाज में दर्शकों को खूब हंसाया। जिस अंदाज के लिए राजू श्रीवास्तव जाने जाते हैं उसी अंदाज में राजू श्रीवास्तव मिमिक्री और अपने चुटकुलों से हुनर हाट में आए दर्शकों को खूब गुदगुदाया।