TrendingUttar Pradesh

आज कोर्ट में पेश नहीं हो पाएगी ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट, जल्द आएगी नई तारीख

सोमवार को सर्वे का काम पूरा हो गया है। अधिवक्ता अजय मिश्र ने बताया कि लगभग 12 से 14 घंटे में सर्वे का काम

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद(gyanvapi mosque) का महागौरी परसों क्षेत्र की सर्वे वीडियोग्राफी रिपोर्ट(videography report) आज सिविल कोर्ट(civil court) में पेश नहीं हो पाएगी। रिपोर्ट को पेश करने के लिए आज वाराणसी कोर्ट कमिश्नर कोर्ट से रिपोर्ट पेश करने के लिए समय दूसरी तारीख की मांग करेंगे। बता दें कि सहायक वकील आयुक्त अजय सिंह (ajay singhने बताया कि अभी रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है लिहाजा कोर्ट में अर्जी देकर नई तारीख की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि कोर्ट ने 12 मई को आदेश दिया था कि कोर्ट कमिश्नर 17 मई तक मस्जिद परिषद के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करें।

ज्ञानवापी मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, इन धार्मिक स्थानों का भी उठ सकता है मुद्दा

आपको बता दें कि सोमवार को सर्वे का काम पूरा हो गया है। अधिवक्ता अजय सिंह ने बताया कि लगभग 12 से 14 घंटे में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। वही सर्वे रिपोर्ट तैयार ना होने के चलते वहां आज कोर्ट में अर्जी देकर नई तारीख की मांग करेंगे। अजय सिंह ने बताया कि अभी सर्वे रिपोर्ट मार्च 50 फीसद तैयार हो सकी है और रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार नहीं है लिहाजा आज कोर्ट में 12:00 बजे से पहले नई तारीख की अर्जी दी जाएगी और उस तारीख में दो-तीन दिन का समय मांगा जाएगा।

Pakistan के सिंध प्रांत में पानी की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन

गौरतलब है कि सर्वे के दौरान मिले हिंदू पक्ष के साथियों को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कह नहीं सकते। अजय  सिंह ने कहा कि पहले कोर्ट में रिपोर्ट पेश होगी। वहीं उन्होंने शिवलिंग मिलने की बात को कहा कि उनके भी संज्ञान में आया है कि परिषद में कहीं हिंदू धर्म के साथ मिले हैं जिस पर कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया है। अजय सिंह ने कहा कि उनको वायरल फोटो अखबारों और सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है उससे तो यही लगता है कि यह वही शिवलिंग है जिसका हिंदू पछतावा कर रहा था इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि पहले 2 दिन के सर्वे मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोई विरोध नहीं दिखा लेकिन अंतिम दिन उनके हाव-भाव से विरोध दिख रहा था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: