
भट्टी गांव में आतंक फैलाने वाला गुलदार पिजड़े में हुआ कैद, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर भेजा
पौड़ी : उत्तराखंड के विकासखंड पाबौ के भट्टी गांव के पास कई दिनों से इलाके में दहशत मचाए गुलदार को आखिरकार का पिंजरे में गुलदार कैद कर लिया गया। शुक्रवार की रात गश्त कर रहे वन कर्मियों को गुलदार पिंजड़े में कैद हुआ मिला। पिंजड़े में कैद हुए गुलदार को वन कर्मियों द्वारा पौड़ी स्थित विभाग के नागदेव रेंज लाया गया। जहां से गुलदार को रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर हरिद्वार में छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़े :- हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए सीएम धामी ने कुल्हड़ में पी चाय, जारी किए ये निर्देश
दो जून से भट्टी गांव इस गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया था, तब क्षेत्र के ग्रामीणों के आक्रोश बाद में गांव के विभिन्न स्थानों पर पिंजरा लगाने के साथ गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया गया। इतना ही नहीं शूटर भी तैनात कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार तड़के वन कर्मी गश्त पर थे। इसी बीच उन्हें भटटी गांव के समीप ही पिंजरे में एक गुलदार कैद हुआ मिला। इसकी सूचना वन कर्मियों ने अपने उच्चाधिकारियों को दी। बाद में पिंजरे में कैद हुए गुलदार को नागदेव रेंज ला गया। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भटट ने बताया कि, ”उच्चाधिकारियों के गुलदार को रेस्क्यू सेंटर चिडियापुर हरिद्वार भेज दिया गया है।”