![](/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220407_125300-719x470.jpg)
India Rise Special
ऋषिकेश के मीरानगर इलाके में घुसा गुलदार, बचाव कार्य मे जुटे रेंज अधिकारी हमले में हुए बुरी तरह से जख्मी
ऋषिकेश। उत्तराखंड के जिल ऋषिकेश के मीरा नगर इलाके के एक घर में गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची है। इस बाद टीम घर के अंदर गुलदार के तलाश में जुट गई है।
ऋषिकेश के मीरा नगर गली नंबर 14 स्थित नंद किशोर त्यागी के घर में गुलदार घुस गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंज अधिकारी ऋषिकेश ललित मोहन सिंह नेगी मकान के भीतर घुसे तो गुलदार ने झपट्टा मारकर रेंज अधिकारी को जख्मी कर दिया है।
गुलदार के हमले से रेंज अधिकारी के चेहरे और हाथ में गहरी चोट आई है। यहां से गुलदार बाहर निकल कर बगीचे में छुप गया। हमले में घायल रेंज अधिकारी को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए ले जाया गया है।