PoliticsTrending

गुजरात: विधानसभा चुनाव प्रचार को धार देने के लिए BJP ने कसी कमर, पार्टी निकालेगी ‘ गौरव यात्रा’

बीजेपी राज्य में पांच अलग-अलग स्थानों से गौरव यात्रा(GAURAV YATRA) निकालने जा रही है।

सोमनाथ तक जाएगी तीसरी यात्रा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे

गुजरात: साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा(GUJARAT VIDHANSABHA)  चुनाव में बीजेपी (BJP) अपने प्रचार अभियान को उधार देने जा रही है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(MODI)  और गृहमंत्री अमित शाह(AMIT SHAH)  लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। लेकिन अब बीजेपी राज्य में पांच अलग-अलग स्थानों से गौरव यात्रा(GAURAV YATRA) निकालने जा रही है।

आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे | जेपी नड्डा सुबह मेहसाणा से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक गया यात्रा गुजरात के पांच अलग-अलग धार्मिक स्थानों से रवाना की जाएगी। गुजरात गौरव यात्रा 10 दिनों तक चलेगी और यह राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 144 सीटों से होकर गुजरेगी।

अयोध्या: सीएम योगी ने किया रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण

सूर्य मंदिर से भी निकलेगी यात्रा

बीजेपी के नेताओं के मुताबिक पहली दो यात्रा मेहसाणा जिले के बहुचराजी सेकस जिले के माता नो मढ़ तक जाएगी जहां विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है दूसरी यात्रा द्वारका के पोरबंदर तक निकलेगी इन दोनों यात्राओं को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।

सोमनाथ तक जाएगी तीसरी यात्रा

तीसरी यात्रा अहमदाबाद जिले के जंजरका से अहमदाबाद के सोमनाथ तक जाएगी जबकि चौथी यात्रा नवसारी जिले के उन्हीं से दक्षिण गुजरात के फेमस जिले स्थित संग वेट तक जाएगी पांचवी यात्रा उन्हीं से अंबाजी तक जाएगी।

गुजरात गौरव यात्रा के दौरान पार्टी की योजना 5000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की है। मुताबिक भारतीय जनता पार्टी दूरी को पूरा करने के दौरान यात्रा जिन क्षेत्रों से गुजरेगी उनमें अधिकांश आदिवासी बाहुल्य आदिवासी बहुल इलाकों की सीटों का कांग्रेसका अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है इसलिए बीजेपी आदिवासियों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए गौरव यात्रा निकाल रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: