PoliticsTrending

Gujarat Election: मोदी के गृहक्षेत्र में चली अखिलेश की ‘साइकिल’, लेडी डॉन के बेटे ने किया कमाल

आंकड़ा सामने आया है यहां पीएम मोदी के गृह क्षेत्र गुजरात में अखिलेश यादव की साइकिल तेजी से चली है।

गुजरात के विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग फाइनल हो चुके हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा बंपर जीत की ओर है वहीं कांग्रेस केवल 16 सीटों पर बढ़त बनाए हैं जबकि आम आदमी पार्टी की बात करें तो केवल 5 सीटों से मिलती दिख रही हैं। वहीं इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है यहां पीएम मोदी के गृह क्षेत्र गुजरात में अखिलेश यादव की साइकिल तेजी से चली है।

गुजरात के पोरबंदर के कुटियाना सीट पर सपा बड़ी बढ़त बनाए दिख रही है चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार सपा उम्मीदवार कांधलभाई जडेजा कुटियाना सीट से काफी आगे चल रहे हैं। कमल भाई 45188 वोटों के साथ आगे चलने हैं वहीं भाजपा उम्मीदवार भूरा भाई उदय दरा को 25000 वोट मिले हैं।

Breaking: डिंपल ने जीता चुनाव, BJP के रघुराज शाक्य को हराया

कुटियाना सीट पर सपा उम्मीदवार कांधल भाई लगभग 45 फीसद वोट से ज्यादा शेयर पाए हैं जबकि उनके बाद भाजपा उम्मीदवार को केवल 26 फ़ीसदी वोट मिला है।

बता दें कि कुटियाना सीट पर जीते दिख रहे सपा उम्मीदवार हमेशा से क्षेत्र में विकास करते जिसे करने का दावा करते हैं। कांधल जडेजा संतोष बहन के बेटे संतोष बहन का नाम गुजरात की लेडी डॉन के रूप में जाना जाता है। जानकारी के अनुसार संतोष बिन पर राज्य के 500 से अधिक स्थानों में अपराधिक मामले दर्ज किए संतोष पर 14 मर्डर के मामले दर्ज थे संतोष बैंक के जीवन पर गॉड मदर के नाम से 1999 में एक फिल्म बनी थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: