अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के राज्य प्रभारी रघु शर्मा ने इस्तीफा दे दिया। बता दें कि देश में आजादी के बाद कांग्रेस की गुजरात में सबसे बुरी हार है। गुजरात में बीजेपी सातवीं बार जीत हासिल करती दिख रही है अब तक के चुनाव प्रणाम के मुताबिक भाजपा को गुजरात में बहुमत मिल गया। बहुमत मिलने के बाद पार्टी सरकार के गठन की कवायद में जुट गई है।
खतौली: RLD प्रत्याशी मदन भैया की जीत, BJP उम्मीदवार को 22 हजार वोटों से हराया
आपको बता दें कि इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने ऐलान किया है कि 12 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे किस पार्टी को विपक्ष मानते हैं कि जवाब में शेर पाटिल ने कहा कि हम कांग्रेस को ही विपक्ष मानते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सोचना चाहिए कि वह राष्ट्रीय पार्टी है वह खत्म हो रही और आम आदमी पार्टी का यहां कुछ भी नहीं था उनकी तरफ से इस तरह के वादे किए गए जो जमीन पर नहीं उतर सकते हैं।