गुजरात: गुजरात में 156 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रच दिया इस ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई। इसी के मद्देनजर आज भूपेंद्र पटेल ने अपने पूरी कैबिनेट के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा।
बीजेपी की योजना है कि इसी सप्ताह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाए। पार्टी की ओर से विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उम्मीद है कि विधायक दल की बैठक में एक बार फिर भूपेंद्र सिंह पटेल को विधायक दल का नेता चुना जाएगा और उनकी ताजपोशी होगी इसी के साथ 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया जा सकता है।
पौष माह: आयुष्मान योग में 16 दिसंबर को मनाई जाएगी काल भैरव अष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
बीजेपी विधायक दल की बैठक कल
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी विधायक दल की बैठक कर पार्टी कार्यालय पर आहूत की गई है। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा यह बैठक गांधीनगर के स्थित पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई है।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मोदी और शाह
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा सीएम को ही फिर से सत्ता की बागडोर दी जाएगी। 12 तारीख को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। दोनों नेताओं को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है।