Gujarat Assembly Election : कांग्रेस पार्टी के सचिव पद से इस्तीफे देने के तुरंत बाद हिमांशु व्यास ने थामा भाजपा का हाथ …
गुजरात : गुजरात विधानसभा चुनाव(gujarat assembly election) से पहले कांग्रेस को बुरा झटका देने वाले कांग्रेस पार्टी के सचिव हिमांशु व्यास(Himanshu Vyas) ने शनिवार को इस्तीफा सौंपने के कुछ ही घंटों के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है। शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को हिमांशु ने ने इस्तीफा सौंपा है। यही हिमांशु ने पार्टी छोड़ने के साथ ही पार्टी पर गम्भीर आरोप भी लगाएं हैं।
ये भी पढ़े :-कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है मामला ?
कांग्रेस पार्टी पर हिमांशु ने लगाए ये आरोप
कांग्रेस से इस्तीफे के बाद हिमांशु ने आरोप लगाते हुए कहा की, ”कांग्रेस पार्टी में उनकी बात सुनी नहीं जाती है. उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलना मुश्किल है, दिल्ली में कुछ चुनिंदा लोग ही उनसे मिल पाते हैं। कांग्रेस के पूर्व नेता हिमांशु ने कहा गुजरात में भारतीय जनता पार्टी जीत है और फिर से सरकार बना रही है। ”