यूक्रेन से भारत लौटे स्टूडेंट्स के जारी की गई गाइडलाइन, एयरपोर्ट पर दिखाना होगा ये डॉक्यूमेंट
रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है। यूक्रेन में कई भारतीय अभी भी फंसे हुए हैं। सभी को स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार ने अभियान भी शुरू कर दिया है। आज यूक्रेन से भारतीय छात्रों को भारत लाने के लिए एयर इंडिया का विमान AI-1943 बुखारेस्ट पहुंच गया है।
शाम तक स्वदेश
बता दें कि एयर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए निकल पड़ी है। एयर इंडिया का विमान AI-1943 बुखारेस्ट पहुंच गया है। आज शाम करीब 07:30 बजे छात्रों को लेकर फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी।
छात्रों को दिखाना होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
सूत्रों की माने तो यूक्रेन से लौटने वालों को भारत पहुंचने के बाद कोविड वैक्सीनटेड सर्टिफिकेट दिखाना होगा। अगर किसी छात्र के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं हो तो वो RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखा सकते हैं। इन दोनों में से कुछ भी नहीं होने की दशा में छात्र का एयरपोर्ट पर ही कोविड टेस्ट कराया जाएगा।
कोविड टेस्ट का खर्च उठाएगा खुद एयरपोर्ट
आज शाम तक यूक्रेन से भारतीय छात्र मुंबई एयरपोर्ट पर आ जाएगे। ऐसे में सभी छात्रों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेटक दिखाना होगा। वहीं एयरपोर्ट पर RT-PCR कोविड टेस्ट का खर्च मुंबई एयरपोर्ट ही उठाएगा। कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही स्टूडेंट्स को बाहर जाने दिया जाएगा।
बहरहाल आपको बताते चलें कि यूक्रेन में 20 हजार भारतीय फंसे हुए हैं। सभी को स्वदेश सुरक्षित लाने के लिए केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। सभी भारतीयों की उड़ानों की खर्च भारत सरकार उठा रही है।