TrendingUttar Pradesh

लोकतंत्र में संवाद का बड़ा महत्व – सीएम योगी

टीम यूपी ने लगातार प्रयास कर एक नई कार्यसंस्कृति तैयार किया।

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने चुनाव के दौरान किए गए वादों को सबसे पहले पूरा करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने कहा विगत 05 वर्षों में हमने अनेक चुनौतियों का सामना किया है। हमें एक बीमारू प्रदेश मिला थास्थिति बिगड़ी हुई थीअराजकता थीदंगों की संस्कृति थी। टीम यूपी ने लगातार प्रयास कर एक नई कार्यसंस्कृति तैयार किया। हमने साबित किया कि उत्तर प्रदेश दंगामुक्त हो सकता है। साम्प्रदायिक सौहार्द का उदाहरण बन सकता है। यह बड़ी उपलब्धि है। विगत दिनों रामनवमी के पर्व पर जिस प्रकार शांति और सौहार्द का माहौल रहावह नए उत्तर प्रदेश की पहचान बन रहा है। हालांकि कुछ अराजक तत्वों/संगठनों ने हनुमत जयंती पर कुछ गड़बड़ी की कोशिश की थीउन्हें यथोचित जवाब दे दिया गया है। आस्था का पूरा सम्मान हैइसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है।

लेकिन इसका सार्वजनिक रूप से भौड़ा प्रदर्शन कर दूसरों को परेशान किया जाएयह स्वीकार्य नहीं है। सीएम योगी ने मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें। यह ध्यान रखें कि आपका आचरण आम आदमी के मन में शासन के प्रति विश्वास का आधार बनता है। जनता की संतुष्टि ही आपके प्रदर्शन की श्रेष्ठता का मानक होगा। हर व्यक्ति को न्याय पाने का अधिकार है। सोमवार से शुक्रवार तक जन हित से सीधे जुड़ाव रखने वाले कार्यालयों में हर दिन एक घंटे की अवधि जनसुनवाई के लिए नियत है। इस अवधि में अधिकारी जनता से मिलेंशिकायतें/समस्याएं सुनें और मेरिट पर निस्तारण करें। आईजीआरएससीएम हेल्पलाइन जनता की समस्याओं के निदान का अच्छा माध्यम बन कर उभरा है।

गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं/सेवाओं की सहज उपलब्धता के लिए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले‘ सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले आरोग्य मेलों से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराया जाए। ऐसी हर घटना संज्ञेय अपराध मानी जायेगी। दलालों को सरकारी कार्यालयों से दूर रखें। प्रत्येक कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाएजिसमें कार्यालय से बाहर जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी का विवरण रहे। मंत्रियों के समूह मंडल स्तर तथा जनपद स्तर का भ्रमण कर मौके पर समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसकी पूरी तैयारी कर लें। मंत्री समूह को सभी सहयोग प्रदान करें। अधिकारी फील्ड का नियमित भ्रमण करते हुए क्षेत्र में रात्रि निवास करें। 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: