काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी; अब मथुरा की तैयारी- केशव प्रसाद मौर्या
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक ट्वीट से देश की राजनीति में हलचल सी आ गई है। बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य आज सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की तैयारी है। उपमुख्यमंत्री के इस बयान से साफ है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में विकास के साथ-साथ हिंदुत्व के मुद्दे को भी हवा देने का मन बना चुकी है।
आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में कहा कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है। मथुरा की तैयारी है वही केशव प्रसाद मौर्य अपने टूट के साथ ही #जय श्री राम #जय शिव शंभू और #जय श्री राधे कृष्णा का हैशटैग भी लगाया।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के झंडे में हमेशा से अयोध्या काशी और मथुरा रहा है। अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि का विवाद के फैसले के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है वही आप मथुरा जन्मभूमि प्रकरण तेजी पकड़ रहा है वहीं कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा वृंदावन को तीर्थ स्थल घोषित किया था साथी तीर्थ स्थलों पर मांस मदिरा की बिक्री को भी प्रतिबंधित कर दिया है।
आपको बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष है ग्रुप में एक वीडियो जारी कर कहा कि आगामी 6 दिसंबर को कार्यक्रम करने की अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने नहीं ऐसे में सभी लोग अपने घरों में ही जलाभिषेक करें और कहीं भी भीड़ एकत्र न करें।