लखनऊ में लगेगी अटलजी की भव्य प्रतिमा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया एलान
लखनऊ: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी। उनकी पुण्यतिथि पर यानी 16 अगस्त को राजधानी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर मेँ प्रतिमा लगाई जाएगी जिसका अनावरण देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई मंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसकी जानकारी अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि अटल बिहारी बाजपेयी की पूर्णतिथि का आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में 16 अगस्त को शाम चार बजे से चौक में किया जायेगा। वाजपेयी का लखनऊ से गहरा नाता रहा है। यहां से सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया और राजनीति के साथ-साथ एक महान कवि और साहित्यकार के रूप में भी उन्हें जाना जाता है। डिप्टी सीएम ब्रजेश बाठक ने बताया कि उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल मूर्ति का अनावरण किया जायेगा। फिल्म एक्टर/डायरेक्टर मनोज जोशी द्वारा चाणक्य पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की जायेगी।