TrendingUttar Pradesh

चौधरी चरण सिंह विवि को राज्यपाल ने दिया प्रशस्ति-पत्र

नैक में ‘ए प्लस प्लस‘ प्राप्त होने के उपलक्ष्य में टीम को दिया प्रशस्ति-पत्र

लखनऊः प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में नैक मूल्यांकन में उच्चतम ‘ए प्लस प्लस‘ ग्रेड प्राप्त चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की नैक टीम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि नैक मूल्यांकन हेतु की गई तैयारियों ने विश्वविद्यालय में एक सकारात्मक और उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण बनाया है, रचनात्मकता को बढ़ावा मिला है। इसे निरंतरता से आगे बढ़ाने के लिए मूल्यांकन हेतु आयी नैक की पियर टीम ने जो भी कमियां बताई हैं, उन्हें दूर करके आगे का लक्ष्य निर्धारित करें।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय आगे नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क और क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के मूल्यांकन मानकों पर तैयारी करके अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को प्रति पांच वर्ष पर होने वाले नैक मूल्यांकन हेतु वार्षिक तैयारियों को निरंतरता से जारी रखने का निर्देश भी दिया। इसी क्रम में राज्यपाल ने छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर में गत दो दिन चले शिक्षा मंथन-2023 की चर्चा करते हुए कार्यशाला से प्राप्त अनुभवों का उपयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि नैक के मूल्यांकन मानकों तथा एनआईआरएफ एवं क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मूल्यांकन मानकों की परस्पर समानता और भिन्नता का अध्ययन करके उसी आधार पर प्रतिवेदन डाटा तैयार किया जाए।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को शोध और नवाचारों में भी व्यापक दृष्टिकोण अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतरता से अध्ययन करे कि देश में किन क्षेत्रों में वृहद योजनाएं क्रियान्वित हैं। उसी दिशा में योगदान देने वाले शोध और नवाचार भी विकसित करें। विश्वविद्यालय की नैक टीम के साथ चर्चाओं के मध्य राज्यपाल के समक्ष विद्यार्थियों के वृहद योगदान का तथ्य भी आया। राज्यपाल ने निर्देश दिया कि तैयारी में योगदान देने वाले विद्याथियों के अनुभवों को संग्रहीत कर पुस्तक रिलीज की जाए।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: