
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी । मौर्य ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के प्रति आभार व्यक्त किया।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि भारत आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। जिसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता के बाद भारत एक प्रगतिशील राष्ट्र के रूप में हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है।
साथ ही कहा कि उत्तराखंड ने भी देश के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कोविड-19 और प्राकृतिक आपदाओं से राज्य के सामने कई चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा, “हम सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए सभी नागरिकों को अपना योगदान देना होगा ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद जवानों के परिवार के एक सदस्य को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया है । उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए किए गए अन्य कार्यों को भी सूचीबद्ध किया।
उन्होंने बताया कि ई-कैबिनेट, ई-ऑफिस, सीएम डैशबोर्ड उत्कर्ष, सीएम हेल्पलाइन 1905, राइट टू सर्विस एंड ट्रांसफर एक्ट जैसे उपायों से सरकार के कामकाज में गुणात्मक सुधार हुआ है।
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री योगी ने 15 अगस्त के मौके पर देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को किया नमन