कोरोना के ने वैरिएंट को लेकर सरकारें सतर्क, आज एयरपोर्ट समेत इन स्थानों पर शुरू होगी चेकिंग
देहरादून। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सरकारें सतर्क हो गयी है। इसके चलते उत्तराखंड सरकार ने भी विशेष निगरानी की शुरुआत की है। इसको लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट , रेलवे स्टेशन , बस अड्डे व दूसरे राज्यों की सीमा से लगते सभी जिलों में कोरोना जांच की शुरुआत की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ” जिले में आज (मंगलवार) से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना की आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच की जाएगी। इसके अलावा बुधवार को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर भी जांच शुरू की जाएगी। इसी तरह रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर भी फिलहाल रेंडम जांच शुरू की जाएगी।”
बताया जा रहा है कि 72 घंटे की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट ही मान्य होगी। उन यात्रियों की जांच नहीं क जाएगी।इसके साथ ही सीएमओ डॉ. उप्रेती ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि, जिन लोगों ने कोरोना का पहला और दूसरा टीका नहीं लगाया है, वह जरूर लगा लें। साथ ही भीड़भाड़ से बचें और कोरोना गाइडलाइन पालन करें।