यूपी के बरेली के 970 किसानो का राशन कार्ड निरस्त करेगी सरकार, विभाग ने तैयार कर ली सूची
जिन किसानों ने क्रय केंद्र पर अपना धान-गेहूं बेचा उन किसानों की राशन कार्ड से सत्यापन प्रक्रिया बरेली में पूरी कर ली गई। आंवला, मीरगंज, फरीदपुर, बहेड़ी, नवाबगंज और सदर तहसील स्तर पर शनिवार तक सत्यापन किया गया।
बरेली : वैसे तो किसानों से लेकर यूपी में कई खबरें रोजाना आती रहती हैं। पर इस बार यूपी के किसानों को लेकर जो खबर आई है वह बड़ी ही चौंकाने वाली है। हर बार सुनने में आता है कि किस तरीके से सरकार ने किसानों को धोखा दिया पर इस बार उल्टा हुआ है कि किसानों ने सरकार को धोखा दिया है। यूपी के बरेली जिले में 970 किसान ऐसे हैं जिनका राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा।
विभाग ने इसके लिए सूची तैयार कर ली है। डीएसओ के नेतृत्व में हुए सत्यापन के दौरान इनके पास तमाम सुख सुविधाओं के प्रमाण मिले हैं। इनके राशन कार्ड को निरस्त कर मंगलवार को रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।
बता दें कि सप्लाई विभाग अधिकारियों के मुताबिक, पिछले महीने शासन स्तर से धान और गेहूं बेचने वाले ऐसे किसान चिन्हित किए गए। जिन्होंने दो लाख से अधिक का धान और तीन लाख से अधिक का गेहूं बेचा था। बरेली जिले में 1789 किसान की सूची शासन द्वारा बरेली डीएसओ को सत्यापन के लिए दी गई थी। डीएसओ ने तहसील स्तर के सभी पूर्ति निरीक्षक को इस कार्य की जिम्मेदारी दी थी।
जिन किसानों ने क्रय केंद्र पर अपना धान-गेहूं बेचा उन किसानों की राशन कार्ड से सत्यापन प्रक्रिया बरेली में पूरी कर ली गई। आंवला, मीरगंज, फरीदपुर, बहेड़ी, नवाबगंज और सदर तहसील स्तर पर शनिवार तक सत्यापन किया गया। जिसकी रिपोर्ट डीएसओ ऑफिस दी गई है। करीब 970 ऐसे किसान पाए गए पाए गए हैं। जो राशन लेने के हकदार नहीं हैं, उनके पास खेती, ट्रैक्टर, मकान, कार बाइक आदि सुविधाएं थी।
यह भी पढ़ें: फीरोजाबाद दौरे पर पहुंचे सीएम, कहा- जागरूकता के अभाव में बढ़ा वायरल