प्रदेश में डेंगू और अन्य बुखार से हो रही मौतों पर ध्यान दे सरकार: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर तीखा हमला किया
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद डेंगू और वायरल फीवर के बढ़ते संक्रमण के चलते आगरा मंडल के मथुरा फिरोजाबाद और मैनपुरी में लगातार हो रही मौतों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर योगी सरकार पर तीखा हमला किया है उन्होंने कहा है कि सरकार केवल अपनी गद्दी बचाने के चलते चुनाव में व्यस्त हैं लेकिन प्रदेश में लगातार डेंगू और वायरल बुखार से लोगों की मौतें हो रही हैं सरकार उनके प्रति कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है।
मायावती ने डेंगू तथा अन्य प्रकार के बुखार के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार को इस पर भी ध्यान देने का आग्रह किया है। इसी बीच मायावती ने एक ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश में क्रोना महामारी के बीच डेंगू व अन्य रहस में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है तथा बड़ी तेजी से पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले रहा है लेकिन सरकारी अस्पतालों में उचित व्यवस्था के अभाव में सैकड़ों मरीजों की जान जा चुकी है जो कि आज चिंतनीय है। मायावती ने कहा कि सरकार इस ओर जरूर ध्यान दें। गौरतलब है कि फिरोजाबाद जिले में पिछले दिनों में डेंगू तथा वायरल बुखार से अब तक सैकड़ों लोग से अधिक अपनी जान गवा चुके हैं इसके अलावा मथुरा आगरा मैनपुरी में भी दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है।