गोरखपुर : क्या था मुर्तजा का प्लान? ISIS के कनेक्शन भी आए सामने
गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिस पर हमला करने वाले मुर्तजा अब्बासी को चूमा जा रहा है. वहीं, एटीएस से सेल में हुई पूछताछ में कई अहम राज सामने आए। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने मुर्तजा के प्लान की जानकारी दी है। एडीजी ने कहा कि गोरखनाथ पर एक बैंक द्वारा हमला किया जाना था और मंदिर के सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीन लिए जाने थे।
वह तब एक बड़ा अपराध करना चाहता था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वह वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सका। वहीं, जांच में पता चला है कि आरोपी मुर्तजा ISIS से जुड़ा है। एडीजी ने कहा कि आरोपी मुर्तजा ISIS में शामिल हो गया था। उसी समय, प्रतिवादी ने अपने बैंक खातों के माध्यम से यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका के विभिन्न देशों में ISIS समर्थकों को पैसे भी भेजे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने के लिए करीब 8.5 लाख रुपये भेजे थे।
3 अप्रैल की देर रात मुर्तजा अब्बासी गोरखनाथ मंदिर की रखवाली कर रहे पीएसी के दो जवानों पर हथियारों से हमला करने पहुंचे. इसी बीच मुर्तजा ने दोनों सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने हमलावर को दबोच लिया।