Gorakhpur: लोस अध्यक्ष के हाथों पुरस्कृत होंगे विद्यार्थी, CM योगी रहेंगे मौजूद
मुख्य महोत्सव के आयोजन से 1 दिन पूर्व सभी विजेताओं की घोषणा भी कर दी गई। उन छह स्वर्ण पदकों के विजेताओं के नाम भी घोषित
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में शुरू हुए महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के साथ दिवशी संस्थापन सप्ताह समारोह का आज अंतिम दिन है। इस अवसर पर मुख्य महोत्सव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी होगी। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 800 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्य महोत्सव के आयोजन से 1 दिन पूर्व सभी विजेताओं की घोषणा भी कर दी गई। उन छह स्वर्ण पदकों के विजेताओं के नाम भी घोषित कर दिए मुख्य महोत्सव में सम्मानित किया जाना है शोभायात्रा में श्रेष्ठ अनुशासन इन पथ संचलन के पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है।
GIS -23: मंत्री जयवीर सिंह और आशीष पटेल जाएंगे जापान और कोरिया
मुख्य समारोह से पहले संपन्न हुई विविध प्रतियोगिताएं
संस्थापक सप्ताह समारोह के तहत आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं के क्रम में शुक्रवार को हिंदी भाषा में बास्केटबाल प्रतियोगिता बालक वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग समेत अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वॉलीबॉल प्रतियोगिता बालिका वधू महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज विजय घोषित हुआ।