
गोरखपुर: BRD मेडिकल कालेज की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे पीएम नरेन्द्र मोदी
आगामी 5 नवंबर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज की स्थापना दिवस के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं
गोरखपुर: आगामी 5 नवंबर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज की स्थापना दिवस के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीआरडी मेडिकल कॉलेज की स्वर्ण जयंती के अवसर पर शामिल होंगे। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज किशोर जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। कालेज प्रबंधन के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है।
गौरतलब है कि गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों के लिए प्रचार डॉ गणेश कुमार ने 11 सदस्यीय कमेटी भी बना दी है। कमेटी में 1972 बैच की छात्रा रही डॉ रीना श्रीवास्तव को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि इसी बैच के छात्र रहे डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉक्टर आरके जैन डॉक्टर जेपी जयसवाल और डॉ स्मिता जयसवाल को कमेटी में जगह दी गई।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में शिरकत करने की अनुमति दे दी है उन के माध्यम से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण भेजा जाएगा। स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन दो दिवसीय किया जाएगा।
प्रचार ने बताया कि कॉलेज के उत्तरी द्वार को छोड़ जयंती द्वार बनाया जाएगा इसे भव्य रूप से सजाया जाएगा इसके साथ ही परिसर में स्थित बाबा राघवदास की मौत किस संधि करण के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश की जाएगी किशोर जंत्री समारोह यादगार हो सके।