![](/wp-content/uploads/2022/01/nadda-720x470.jpg)
TrendingUttar Pradesh
गोरखपुर: 10 जून को गरीब कल्याण मेले का आयोजन, जेपी नड्डा होंगे शामिल
इस आयोजन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संबोधित करेंगे।
लखनऊ: केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गोरखपुर में गरीब aकल्याण मेला आयोजित किया जाएगा। 10 जून को होने वाले इस आयोजन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संबोधित करेंगे।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के नतीजे इस तारीख होंगे जारी
इस अवसर पर दोनों नेता केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। गरीब कल्याण मेला में गोरखपुर क्षेत्र में आने वाले भाजपा के सांगठनिक 12 जिलों के क्षेत्रीय व जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में 13 योजनाओं के कम से कम 3 हजार से अधिक लाभार्थियों को भी बुलाया गया है।