गोरखपुर : भव्य शोभा यात्रा के साथ एमपी शिक्षा परिषद का हुआ शुभारंभ
शोभा यात्रा की शुरुआत मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर ने एमपी इंटर कॉलेज के मैदान से हरी झंडी
गोरखपुर: गोरखपुर में आज से शुरू हो रहे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल होंगे। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे जिसकी शुरुआत शोभायात्रा से की जाएगी जिसमें 8000 विद्यार्थी और 2000 शिक्षक कर्मचारी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।
आपको बता दें कि शोभा यात्रा की शुरुआत मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर ने एमपी इंटर कॉलेज के मैदान से हरी झंडी दिखाकर सलामी देकर रवाना किया। शोभा यात्रा दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार से वीर बहादुर सिंह तिराहा से होते हुए गोल घर होते हुए कचहरी रोड के रास्ते स्वर्ण जयंती द्वार से पुणे एमपी इंटर कॉलेज परिसर में पहुंचकर समाप्त होगी।
गौरतलब है कि शोभायात्रा में शामिल होने वाले शिक्षण संस्थानों सदस्यों के वाहन महायोगी गुरु गोरखनाथ गोरख पीटर दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज पूर्व पार्षद में खड़े किए गए हैं वहीं बड़ी बसें आरटीओ परिसर में खड़ी की गई हैं।
इस वक्त शोभायात्रा के लिए एमपी शिक्षा परिषद के मीडिया प्रभारी डॉ नितिन शुक्ला ने बताया कि जनता की सुविधाएं सकुशल शोभा यात्रा संपन्न कराने के लिए प्रमुख चौराहों पर शिक्षकों कर्मचारियों एवं मुख्य मार्ग पर जगह-जगह राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी कैंडिडेट से लगाए गए।