गोरखपुर: MMMUT के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राज्यपाल, 39 मेधावी को दिया गोल्ड मेडल
मोहम्मद असद को कुलाधिपति पदक से सम्मानित किया। कुल 39 मेधावियों को गोल्ड मेडल मिला।
गोरखपुर: जनपद के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम में 39 छात्रों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया | स्वर्णजयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने किया | वहीँ मुख्य अतिथि के रूप में एमजी मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा रहे | राज्यपाल ने ओवरऑल टॉपर मोहम्मद असद को कुलाधिपति पदक से सम्मानित किया। कुल 39 मेधावियों को गोल्ड मेडल मिला।
कुल 1290 विद्यार्थियों को दी गई उपाधि…
कुल 1290 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई। इसमें 941 छात्र एवं 339 छात्राएं हैं। इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र मोहम्मद असद को कुलाधिपति पदक सहित पांच स्वर्ण पदक दिए गए।
स्नातक की उपाधि पाने वालों 28 प्रतिशत छात्राएं
विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के तहत बीटेक और बीबीए की पढ़ाई होती है। इन दोनों पाठ्यक्रमों में कुल कुल 832 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई। इनमें 653 छात्र एवं 179 छात्राएं शामिल हैं। उपाधि पाने वाली छात्राओं का प्रतिशत 28 है जबकि प्रदेश सरकार ने 20 फीसदी छात्राओं के आरक्षण का मानक रखा |
पहली बार हुआ आयोजन…
एमएमयूटी प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है, जहां राजभवन के निर्देश पर दीक्षा उत्सव का आयोजन किया गया है। चार दिन चले इस उत्सव में खोराबार क्षेत्र के उन पांच गावों के स्कूलों के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग देने का अवसर दिया गया, जिन्हें विश्वविद्यालय ने गोद ले रखा है।