PoliticsTrending

गोरखपुर: अध‍िकार‍ियों को सीएम योगी की चेतावनी, बोले- बख्‍शे नहीं जाएंगे भ्रष्‍टाचार करने वाले अध‍िकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कार्रवाई भी कड़ी होगी।

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नया अपने गृह जनपद गोरखपुर में अधिकारियों को फटकार लगाई। बता दें कि राजधानी लखनऊ किक गोमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर गोडधोइया नाला को विकसित करने के लिए कहा है। साथी अधिकारियों को आदेश दिया कि जल निकासी में कोई व्यवधान ना आए और सड़क पर हरियाली भी नजर है साथ ही साथ गुणवत्ता के साथ कार्य को समय में पूर्ण करने पर विशेष जोर देने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कार्रवाई भी कड़ी होगी। वही गोरखपुर प्रवास के दौरान निर्माणाधीन सैनिक स्कूल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि अगले सत्र में यहां पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए।

गौरतलब है कि दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले खाद कारखाना परिषद स्थित निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया और साथ ही निर्माण शुरू होने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रावास और स्टाफ आवास का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ समीक्षा बैठक कर रहे अधिकारी ने बताया कि ना निर्माण में तकरीबन 500 मकान गिराए जाएंगे जिसके लिए 750 करोड़ पर का मुआवजा दिया जाएगा साथी 150 करोड़ रुपए में 9 किलोमीटर लंबा पक्का नाला और दोनों तरफ सड़क बनेगी शादी नगर आयुक्त ने अब तक हुए कार्यों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: