TrendingUttar Pradesh

गोरखपुर:CM योगी ने खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- सुविधा व सुरक्षा में न हो कोताही

गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर सबसे पहले मैंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और फिर अपने ग्रुप ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर मंगलवार देर रात गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम से पहले उन्होंने मकरसंक्रांत के अवसर पर मंदिर परिसर में लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। मंदिर का मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन्होंने इसको लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी साथ ही जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में किसी तरह की कोताही न हो।

गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर सबसे पहले मैंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और फिर अपने ग्रुप ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया। उसके बाद मेला परिसर का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने वहां खिचड़ी मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

IND vs SL: टीम इंडिया की पहले वनडे में बड़ी जीत, श्रीलंका को 67 रनों से हराया

बता दें कि निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए की गई व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली और उसे लेकर सहज रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों से उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए पर्याप्त बिस्तर और कंबल की व्यवस्था कराई जाए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: