गोरखपुर: आज से तीन दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, सिक्स लेन फ्लाईओवर की देंगे सौगात
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आ रहे हैं 4 दिसंबर उनका बेहद व्यस्त कार्यक्रम है इस मौके पर वह शहर को पहले सिक्स लैंड फ्लाईओवर की सौगात देंगे। 4 दिसंबर को वह 429.49 करोड रुपए की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर के पैडल गंज तक बनाने वाले फ्लावर का शिलान्यास करेंगे इसे लेकर महान दिग्विजय नाथ स्मारक पार्क में करीब 950 करोड़ की लागत वाली चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए सीएम ने दिया निर्देश
सर के लोगों को जाम से समस्या से निजात दिलाने और बाहरी हिस्से में रोड कनेक्टिविटी को और आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सिक्स लेन फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक परियोजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई इस परियोजना में देवरिया बाईपास को भी फोरलेन फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा।
यूपी: उपचुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, शाम छह बजे थमेगा चुनावी शोर
विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
2 दिन से गोरखपुर दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 400 करोड़ रुपए से गोरखपुर उप मार्ग फोरलेन के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण कार और ₹680000000 की लागत से रामगढ़ ताल नौकायन से देवरिया बाईपास तक फोरलेन के चौड़ीकरण व शुद्धिकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
चार प्रमुख परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 3:00 बजे प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।