गोरखपुर: सीएम योगी ने AIIMS में ऑडिटोरियम और टोबैको कंट्रोल सेंटर का किया उद्घाटन
एम्स में आयोजित तंबाकू नियंत्रण संगोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दौरे के आखिरी दिन एम्स में ऑडिटोरियम और तंबाकू नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के एम्स का निरीक्षण भी किया। एम्स में आयोजित तंबाकू नियंत्रण संगोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि पूर्वांचल में मुंह और फेफड़े की 95 फीसद कैंसर का कारण तंबाकू है। इसी के चलते अब गोरखपुर एम्स तंबाकू के दुष्प्रभाव, उपाय शोध और पाल्सी पर काम करेगा। इसी के साथ गोरखपुर एम्स देश का पहला नेशनल सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च इन टोबैको कंट्रोल काफी दर्जा प्राप्त करेगा।
Breaking News: यूयू ललित होंगे देश के अगले मुख्य न्यायधीश
एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने बताया कि तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में सब कुछ जानकारी है लेकिन यह सेंटर तंबाकू पर पहुंची बनाएगा। शोध के जरिए यह भी पता लगाया जाएगा कि कैंसर के साथ साथ और कौन-कौन सी बीमारियां हो रही है। इनमें मुख्य विभागों में कैंसर, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नाक, कान, गला, प्लमोनरी मेडिसिन और जनरल मेडिसिन शामिल है।
आपको बता दें कि गोरखपुर एम्स में 500 सीट का ऑडिटोरियम बनकर तैयार हो गया है। यारों टोरियम कोणत्या नवीन तकनीक से बनाया गया। इस आर्टोरियम का क्षेत्रफल 1949 वर्ग मीटर का है इसमें एक बड़ा सा स्टेज बनाया गया है। इस ऑडिटोरियम में स्वचालित पर्दे भी लगाए गए और रोशनी का ध्यान रखते हुए विशेष आधुनिक लाइटें और प्रोजेक्टर लगाए गए और सबसे अहम बात है कि आधुनिक तकनीक से लैस ऑडियो सैट भी लगाए गए।