गोरखपुर: सीएम योगी ने किया महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम का लोकार्पण
महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ रुपये से निर्मित सभागार का लोकार्पण किया
सीएम योगी ने कहा कि हर गांव में खेल का मैदान होगा
गोरखपुर: नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) ने जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में 10.16 करोड़ रुपए की लागत से बने महंत अवेद्यनाथ(mahant avrdhnath) महाराज स्टेडियम और महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ रुपये से निर्मित सभागार का लोकार्पण किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए योगी(yogi) ने लोगों से अपील किया कि सभी लोग मिलकर नवरात्र में गांव से लेकर कस्बों में स्वच्छता अभियान चलाएं।
सीएम ने कहा कि मां भगवती की अनुकंपा तभी होगी जब हम स्वच्छता पर ध्यान देंगे। गांव से लेकर शहर की सड़कों पर गंदगी नहीं होनी चाहिए। स्वच्छता होगी तो बीमारी नहीं होगी। रुपये की बचत होगी तो स्वालंबन की तरफ हम बढ़ सकेंगे। स्वच्छता के अभियान से ही इंसेफेलाइटिस खात्मे की तरफ पर है। सीएम ने कहा कि महाविद्यालय में आसपास के 1400 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रही हैं। जंगल कौड़िया ऐसी जगह पर है, जहां ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ ने वर्षों तक बतौर सांसद और विधायक प्रतिनिधित्व किया है। ये संख्या शिक्षण संस्थाओं की उपयोगिता को बता रही है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार तीव्र गति से विकास कार्य कर रही है। यहां 700 से अधिक दिव्यांगों को जरूरी उपकरण दिये गए हैं। खेल के महत्व को बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि हर गांव में खेल का मैदान होगा। अच्छे कोच तैनात होंगे।