गोरखपुर: सीएम योगी ने किया हेल्थ ATM का शुभारंभ, कहा – सरकारी अस्पताल बनेंगे हाईटेक
आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ कर दिया
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ कर दिया है। चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में यह हेल्थ एटीएम लगाया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों को हेल्थ एटीएम की सुविधा दी जा रही है, इसके लिए सभी को बधाई, स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी का महत्व का एक उदाहरण हेल्थ एटीएम है। इस हेल्थ एटीएम के माध्यम से एक नमूने से मरीज की 59 जांचें हो सकेंगी।
WORLD CUP 2022: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी जारी
इस रिपोर्ट को टेलीकंसल्टेशन के द्वारा डॉक्टर को भी ऑनलाइन भेजा जा सकेगा। लोगों को अब एक जांच के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीएम ने कहा कि इस सुविधा से शरीर के सभी सामान्य जांच हो सकेंगे, जैसे वजन, पल्स रेट, दिल की, दिमाग की और यूरिन की जांच हो सकेगी। इसमें रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट भी होगा, जिससे डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, टाइफाइड, अर्थराइटिस प्रोफाइल की भी जांच हो सकेगी। महिलाएं गर्भावस्था की जांच कर सकेंगी जो एटीएम नेटवर्क से भी जुड़ा रहेगा, जिससे टेली कंसल्टेंसी की मदद ली जा सके।